पूर्वी चंपारण, मोतिहारी: आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोश और उत्साह के साथ चलाया जा रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर में एक अनोखा आयोजन हुआ, जहाँ जिले के 20 स्कूलों के 150 से अधिक छात्रों ने मतदान जागरूकता को लेकर रंग-बिरंगी और सृजनात्मक रंगोलियाँ बनाई।
इन रंगोलियों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने यह संदेश दिया कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। बच्चों की इस पहल को देखने जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी पहुंचे और रंगोलियों का सूक्ष्म अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चों ने अपने हुनर से जो संदेश दिया है, वह हर मतदाता के लिए प्रेरणा है। हम सबको 11 नवंबर को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करना है।”
रंगोली प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने ड्रम बीट के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 बच्चों को स्कूल बैग तथा अन्य प्रतिभागियों को पेंटिंग किट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में जिला शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका, आंगनबाड़ी सेविकाएं और विकास मित्रों की सक्रिय भूमिका रही। विकास मित्रों द्वारा महादलित टोलों में संध्या चौपाल लगाए जा रहे हैं जबकि जीविका दीदी के नेतृत्व में रैलियाँ भी निकाली जा रही हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि 11 नवंबर को सभी अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदान केंद्रों पर पीडब्ल्यूडी वोटर्स, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्काउट एंड गाइड के रत्नेश्वरी शर्मा समेत कई पदाधिकारी एवं आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।







