पूर्वी चंपारण: मतदाता जागरूकता के लिए समाहरणालय से निकली साइकिल रैली, जिलाधिकारी ने की मतदान की अपील

77

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 11 अक्टूबर
लोकतंत्र की नींव माने जाने वाले मताधिकार के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज समाहरणालय, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के प्रांगण से एक विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी।

इस रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी,  सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी, समाहरणालय के कर्मीगण, जिला साइकिल एसोसिएशन के सदस्य और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

साइकिल रैली समाहरणालय से शुरू होकर राजा बाजार ओवरफ्लाई होते हुए चरखा पार्क (मोतिहारी) तक पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में रैली के प्रतिभागियों ने नागरिकों से 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल ने कहा,

 “आप सभी रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी मतदाता जागरूकता एंबेसेडर की तरह कार्य करें और न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अन्य नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हमारा लक्ष्य है कि पूर्वी चंपारण जिले में सत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।”

 

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस जागरूकता अभियान में नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा, एडीएम (PGRO) श्री शैलेंद्र कुमार भारती, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रिया रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी  सरफराज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी  राजन कुमार गिरी, महाप्रबंधक उद्योग  शुभम कुमार, कृषि पदाधिकारी  मनीष कुमार सिंह, डीआईओ  रविकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) प्रहलाद कुमार,  शकील अहमद (शिक्षा विभाग) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल थे।

साथ ही, जिला साइकिल एसोसिएशन ने रैली को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।