बिहार विधानसभा आम चुनाव (Bihar Assembly General Elections) के मद्देनज़र गुरुवार को उच्च विद्यालय, ढाका में जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल (DM Saurabh Jorwal) एवं पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात (SP Swarn Prabhat) ने सीमा सुरक्षा बल (SSB – Sashastra Seema Bal) की टीम को ब्रीफिंग दी। अधिकारियों ने चुनाव को शांतिपूर्ण (Peaceful), निष्पक्ष (Fair) और भयमुक्त (Fear-free) तरीके से संपन्न कराने पर विशेष बल दिया।
ब्रीफिंग के दौरान DM ने निर्देश दिया कि सीमा पार गतिविधियों (Cross-border activities), अवैध आवाजाही (Illegal movement) और गैरकानूनी तत्वों (Unlawful elements) पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि हर संदिग्ध वाहन की गहन जांच (Vehicle Checking) की जाए और क्षेत्र में नियमित छापामारी अभियान (Raid Operations) को तेज किया जाए।
DM ने स्पष्ट किया कि नारकोटिक्स (Narcotics), अवैध शराब (Illegal Liquor) अथवा कैश (Unaccounted Cash) जैसी कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने पर उसे तुरंत जब्त (Seize) किया जाए और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाए।
SP स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस (Local Police) और SSB का तालमेल बेहद जरूरी है। उन्होंने फ्लैग मार्च (Flag March) और एरिया डोमिनेशन (Area Domination) जैसे कदम उठाने की बात कही ताकि मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा बने।
फिलहाल, सीमाई क्षेत्र में SSB की एक कंपनी सक्रिय है, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं (Basic Facilities) उपलब्ध कराई गई हैं।
प्रशासन की इस सख्ती का उद्देश्य है कि इस बार का विधानसभा चुनाव हर प्रकार के दबाव और भय से मुक्त रहकर संपन्न हो, जिससे लोकतंत्र की नींव और मजबूत हो।








