पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
मामला चिरैया थाना क्षेत्र के खोढ़ा स्थित मठिया सकरी सरेह सड़क का है। वादी रामअदया प्रसाद के फर्दबयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके पुत्र अमोद कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी विकास कुमार को छतौनी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतक अमोद कुमार की पत्नी सुरभिता कुमारी से उसके प्रेम संबंध थे। इसी कारण अमोद और सुरभिता के बीच तनाव बढ़ गया था। अमोद ने विकास को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस वजह से विकास ने अपने मित्र गौतम कुमार के माध्यम से 32 हजार रुपये में अमोद की हत्या की सुपारी दी।
इस रकम में से 30 हजार रुपये मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी ने अपने खाते से विकास को दिए थे। विकास ने शूटर रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल को पिस्टल और गोली के साथ मोतिहारी बुलाया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमोद का पीछा किया। सुरभिता ने अपने पति का लोकेशन शेयर किया, जिसके आधार पर हत्या को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सुरभिता कुमारी, विकास कुमार और शूटर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
👉 गिरफ्तार आरोपित: 1. सुरभिता कुमारी – पत्नी अमोद कुमार, निवासी मोहदीपुर, थाना चिरैया।
2. विकास कुमार – पिता दिनेश यादव, निवासी मासहा नरोतम, थाना बैरगेनिया, सीतामढ़ी।
3. रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल – पिता सुनील पटेल, निवासी कुबारी मदन, थाना मेजरगंज, सीतामढ़ी।
👉 बरामदगी: 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस, 1 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन।
यह घटना पति की हत्या की साजिश में पत्नी की संलिप्तता और प्रेम-प्रसंग की खौफनाक परिणति का ज्वलंत उदाहरण बन गई है।








