प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मोतिहारी में शिक्षाविद उद्योगपति यमुना सीकरीया ने किया स्वच्छता किट वितरण

47

मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर पूरे देशभर में अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मोतिहारी शहर के शिक्षाविद एवं उद्योगपति यमुना सीकरीया ने भी विशेष पहल करते हुए शहर के विभिन्न विद्यालयों और मोहल्लों में स्वच्छता किट का वितरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के मध्य विद्यालय पंच मंदिर चौक से हुई। इसके बाद क्रमशः कन्या विद्यालय, रानी सती मंदिर, रा0वि0 विद्यालय पकड़ी बाजार, जी0पी0एस0 चिकपट्टी विद्यालय, कल्या अवधेश चौक, नक्छेद महतो दरोगा टोला, रा0म0वि तेलियापट्टी, दालपट्टी हेनरी बाजार, तथा रा0म0वि स्कूल नक्छेद टोला में स्वच्छता किट वितरण किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व पर भी जानकारी दी गई।

श्री सीकरीया ने इस अवसर पर कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश की बागडोर संभाली थी, तो उनका पहला और सबसे बड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन था। उसी अभियान ने देश की तस्वीर बदलने का काम किया और आज लोग स्वच्छता को लेकर अधिक जागरूक हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता किट का वितरण करना उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक छोटा प्रयास है।

उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी वातावरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। जब तक समाज के हर वर्ग के लोग इसे आत्मसात नहीं करेंगे, तब तक स्वस्थ और विकसित भारत का सपना अधूरा रहेगा।

इस मौके पर गांधी स्मारक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रभूषण पांडे, वार्ड पार्षद धीरज जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि मोदी जी का जीवन अनुकरणीय है। उनके द्वारा दिए गए “स्वच्छता” और “सेवा” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

स्थानीय लोगों ने भी यमुना सीकरीया की इस पहल की सराहना की। लोगों का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जनता खासकर बच्चों और युवाओं में जागरूकता बढ़ती है। विद्यालयों में स्वच्छता किट मिलने से बच्चों में सफाई के प्रति रुचि जागृत होगी और वे समाज को भी प्रेरित करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान पूरे देश में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मोतिहारी में आयोजित यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

यमुना सीकरीया ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने का है। यदि हम सब मिलकर स्वच्छता को आदत बना लें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वस्थ समाज मिल सकता है।