चंपारण रेंज के DIG का नगर थाना निरीक्षण, लंबित मामलों व अवैध कब्जे पर सख्ती

577

मोतिहारी। चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने गुरुवार को नगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना के सभी अभिलेखों की गहन जांच की और लंबित मामलों की समीक्षा की। डीआईजी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनवरी माह में 3600 लंबित मामलों की संख्या घटकर 2100 पर आ चुकी है, लेकिन शेष मामलों का भी जल्द निपटारा किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर पर नियमित समीक्षा कर लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाया जाए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने नगर थाना क्षेत्र में हाल में हुई लूट, डकैती और हत्या की घटनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि गंभीर मामलों में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

थाना परिसर और आवास का निरीक्षण करने के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने आवास पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस पर डीआईजी ने स्पष्ट आदेश दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी रिटायर्ड कर्मी आवास खाली करें। यदि समय सीमा के भीतर आवास खाली नहीं किया गया तो मजिस्ट्रेट की मदद से बलपूर्वक खाली कराया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन कर्मियों का अन्य जिलों में स्थानांतरण हो चुका है, वे भी तत्काल अपने क्वार्टर खाली करें। वहीं, इसी जिले के अन्य थानों में तैनात कर्मियों के मामलों की जांच एसपी स्तर पर की जाएगी। डीआईजी ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।