बिहार सरकार द्वारा पत्रकार मान्यता के दिशा-निर्देश

154

बिहार में लगातार पत्रकारों की बढ़ती संख्या और उनकी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब जिला एवं अनुमंडल स्तर पर पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जाएगी। यह पहल पत्रकारों के कामकाज को सहज बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

बिहार सरकार के द्वारा दिए गए पत्रकारों को दिए निर्देश
बिहार सरकार के द्वारा दिए गए पत्रकारों को दिए निर्देश

मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्तें :

1. मीडिया से जुड़ाव अनिवार्य

केवल माइक या कैमरा लेकर कोई भी व्यक्ति पत्रकार नहीं कहलाएगा।

पत्रकार बनने के लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या रजिस्टर्ड न्यूज़ पोर्टल से जुड़ाव आवश्यक होगा।

2. न्यूज़ पोर्टल के लिए शर्तें

न्यूज़ पोर्टल का एमएसएमई (MSME) से पंजीकरण होना चाहिए।

पोर्टल संचालक के पास मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) की डिग्री होना अनिवार्य है।

3. मीडिया हाउस से संबद्धता

यदि कोई व्यक्ति किसी मान्यता प्राप्त प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या रजिस्टर्ड न्यूज़ पोर्टल में कार्यरत नहीं है, तो उसे पत्रकार नहीं माना जाएगा।

  https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:8cf28f9f-63d3-4444-a839-304def3292c9

Link पर click कर मान्यता प्राप्त पत्रकार आवेदन को भर सकते हैं

4. उद्देश्य

इस दिशा-निर्देश का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता को पेशेवर रूप देना, फर्जी पत्रकारिता पर रोक लगाना और पत्रकारों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है।