मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स की 26वीं कार्यकारिणी की आठवीं बैठक सम्पन्न

520

निजी भवन निर्माण और बीरगंज दौरे का हुआ ऐलान

मोतिहारी। मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स की 26वीं कार्यकारिणी की आठवीं बैठक छोटा बरियारपुर स्थित रामसन प्लाज़ा होटल के सभागार में चेंबर अध्यक्ष अंगद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चेंबर महासचिव आलोक कुमार ने गत बैठक की कार्यवाही एवं गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, वहीं कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया ने आय-व्यय का ब्यौरा सभा के समक्ष रखा।

बैठक की शुरुआत हाल ही में सम्पन्न ट्रेड लाइसेंस शिविर की समीक्षा से हुई। सभी सदस्यों ने इसकी सफलता का श्रेय टीम वर्क को देते हुए इसे हर साल अप्रैल–मई माह में आयोजित करने का निर्णय लिया। साथ ही नगर निगम आयुक्त को सहयोग हेतु धन्यवाद पत्र भेजने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

सदस्यता नवीनीकरण एवं वृद्धि पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष अंगद सिंह ने जानकारी दी कि सितंबर माह में पूरी कार्यकारिणी टीम बीरगंज उद्योग एवं वाणिज्य परिषद के आमंत्रण पर व्यावसायिक बारीकियों को समझने के लिए बीरगंज का दौरा करेगी।

सबसे महत्वपूर्ण घोषणा में अंगद सिंह ने बताया कि चेंबर ने अपना निजी भवन बनाने का दृढ़ निश्चय किया है। इसके लिए उपयुक्त स्थान की पहचान हो चुकी है तथा भवन निर्माण हेतु पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, संजय जायसवाल, अनुपम जायसवाल, उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, संयोजक मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया, उपसचिव अनिल बोहरा, कार्यकारिणी सदस्य राजीव जायसवाल, सत्यव्रत जायसवाल, चंदू मिश्रा, श्याम कुमार, अरविंद सर्राफ और अभिमन्यु कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों में विनय देवकुलियर, गोपाल जी, सुधीर गुप्ता और मनोहर कुमार का तालियों के साथ स्वागत किया गया और परिचय कराया गया।

बैठक का संचालन महासचिव सह मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रवि शेखर द्वारा किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।