स्वतंत्रता दिवस पर मोतिहारी में विशाल रक्तदान शिविर, 38 यूनिट हुआ संग्रह

2

मोतिहारी। स्वतंत्रता दिवस-2025 के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी, रक्तदान समूह मोतिहारी एवं ब्लड डोनर ग्रुप मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रेडक्रॉस भवन मोतिहारी में शुक्रवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति और मानव सेवा की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर समाज को जीवनदायी संदेश दिया।

शिविर का शुभारंभ अपर मुख्य समाहर्ता लोक शिकायत निवारण सह रेडक्रॉस कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार भारती के साथ-साथ मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष वीरेंद्र जालान, समाजसेवी कृष्णा राजगढ़िया, राजन श्रीवास्तव एवं अनिरुद्ध लोहिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना राष्ट्रप्रेम और मानवता दोनों का अनुपम संगम है।

शिविर में 38 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जबकि 11 इच्छुक दाताओं को हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया। सबसे उत्साहजनक पहलू यह रहा कि इस शिविर में 15 से अधिक लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।

रक्तदान करने वाले प्रमुख दाताओं में – धनंजय सिंह, आलोक कुमार, सुनील कुमार, अमित अग्रवाल, कृष्णा राजगढ़िया, विपुल जालान, दिलनवाज रशीद, दीपक राज, अमित कुमार, मुन्ना राम, दीपक कुमार पाण्डेय, धीरज कुमार जालान, अनिरूद्ध लोहिया, अखिलेश कुमार, राहुल कुमार पटेल, संतोष कुमार तिवारी, अक्षय कुमार झा, मनोज कुमार, प्रिंस कुमार, आर्यमन सिंह, प्रथम दत्त सिंह, लोकेश कुमार, नारायण प्रसाद, शिवम राजगढ़िया, अनुलता शर्मा, अजीत कुमार, विकास कुमार, अजीत कुमार वर्मा, फैजल आफताब, फहद आफताब, अभिषेक कुमार, ठाकुर चंद्र शेखर सिंह, अशोक कुमार मेहरा, सुरभि कुमारी, राहुल कुमार तिवारी, अरविंद कुमार, विनीत कुमार और अक्षय कुमार शामिल रहे।

शिविर को सफल बनाने में विपुल जालान, अमित अग्रवाल, दिलनवाज रशीद, दीपक राज वर्मा, विकास अग्रहरि, संतोष कुमार बबलू, मनोज कुमार, प्रेम शंकर कुमार और दीपक कुमार पाण्डेय का योगदान सराहनीय रहा। वहीं रेडक्रॉस की ओर से डॉक्टर अशोक कुमार, लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार, आमोद कुमार, कार्यालय कर्मचारी रूपक वर्मा एवं अरुण कुमार ने सक्रिय सहयोग किया।

इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव संजय लोहिया, मारवाड़ी युवा मंच सृष्टि शाखा की अध्यक्ष राधिका राजगढ़िया, सचिव सोनिया अग्रवाल एवं मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष कंचन राजगढ़िया भी मौजूद रहीं।

आयोजकों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित यह शिविर समाज को रक्तदान के महत्व का संदेश देने के साथ ही युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाएगा।

शिविर की सफलता से उपस्थित सभी लोगों में हर्ष का वातावरण रहा। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर रक्तदान कर युवाओं ने न केवल देशभक्ति का परिचय दिया बल्कि मानवता की सेवा का भी संकल्प लिया।