स्वतंत्रता दिवस समारोह पर CRPF का देशभक्ति बैंड प्रदर्शन, जनमानस सराबोर

14
मोतिहारी, 15 अगस्त। रिपब्लिक 7 भारत

स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर देशभर में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मोतिहारी ने भी एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण का साक्षी बना। रक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार महानिदेशालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) नई दिल्ली ने ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को यह दायित्व सौंपा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने हेतु महात्मा गांधी संग्रहालय, चरखा पार्क, मोतिहारी में पाइप बैंड का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया जाए।

पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार के आदेशानुसार और संजीव कुमार, डिप्टी कमांडेंट के कुशल नेतृत्व में CRPF के जवानों ने अपने मधुर बैंड और देशभक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित हजारों दर्शकों के दिलों को छू लिया। पाइप बैंड की गूंजती धुनों पर जब “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोष आसमान में गूंजने लगे, तो पूरा चरखा पार्क एक अद्भुत राष्ट्रभक्ति के उत्सव में बदल गया।

बैंड के शानदार और अनुशासित प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। नागरिकों के बीच जहां देशभक्ति का जोश चरम पर था, वहीं छोटे-बड़े, महिलाएँ और बच्चे इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  सांसद राधा मोहन सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने हमें यह आज़ादी दिलाई। आज CRPF द्वारा प्रस्तुत यह बैंड प्रदर्शन हम सभी को यह संदेश देता है कि हमारी एकता और देशभक्ति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

उन्होंने इस मौके पर बैंड प्लाटून के प्लाटून कमांडर अनजन मुखर्जी को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह सभी जवानों के लिए गर्व का क्षण था।

इस विशेष अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें निधि, डिप्टी कलक्टर, श्याम बाबू यादव, विधायक पिपरा, विकास कुमार, सहायक कमांडेंट CRPF, विनय कुमार, सचिव गांधी संग्रहालय, लालबाबू गुप्ता, उप महापौर मोतिहारी, भोला गुप्ता, भूतपूर्व मेयर पति रंजीत गिरी, दीपक कश्यप, सचिव जिला बाल बैडमिंटन संघ, अरुण सिंह, कुणाल कुमार, प्रधानाचार्य, एवं बरुण पाण्डेय, प्रधानाचार्य शामिल थे।

सैकड़ों की संख्या में जुटे इन गणमान्य अतिथियों ने CRPF के इस उत्कृष्ट आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने माना कि इस प्रकार के सांस्कृतिक और भावनात्मक कार्यक्रम समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन लोकेश कुमार पाण्डेय, लायर्जिंग ऑफिसर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया। अपने संतुलित और जोशीले संचालन से उन्होंने कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बना दिया।

अंत में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से सभी मुख्य अतिथियों, सम्मानित अतिथियों एवं उपस्थित संवाददाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

यह कार्यक्रम महज़ एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि उस विचार का प्रतीक बना, जो महात्मा गांधी के सपनों के भारत को साकार करता है—एक ऐसा भारत, जहाँ एकता, अनुशासन और देशभक्ति सर्वोपरि है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि CRPF द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। स्वतंत्रता दिवस का यह जश्न न केवल लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि जब तक हमारे जवान सीमाओं और समाज की रक्षा में तत्पर हैं, तब तक भारत माता का तिरंगा हमेशा शान से लहराता रहेगा।