79वें स्वतंत्रता दिवस पर आरपीएस पब्लिक स्कूल में तिरंगा फहराया, बच्चों ने दी देशभक्ति की प्रस्तुतियां

9

बेतियानौतन प्रखंड अंतर्गत मंगलपुर गुदरिया पंचायत स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। तिरंगा झंडा फहराते ही प्रांगण देशभक्ति के नारों और गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर स्कूल परिवार, ग्रामीण जनता और स्थानीय गणमान्य लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संचालक अलखदेव सिंह द्वारा तिरंगा फहराकर की गई। झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया और बच्चों को राष्ट्र निर्माण में शिक्षा एवं अनुशासन की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें आजादी की कीमत और अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व जिला परिषद नारद पांडे ने बच्चों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंग्रेजों के अत्याचार और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी अनगिनत शहीदों की कुर्बानियों से मिली है, जिसे हमेशा याद रखना होगा। वहीं बेदनाथ पांडेय ने अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की।

इस मौके पर बच्चों ने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के महत्व को जीवंत किया। बच्चों की कतारों को आकर्षक ढंग से सजाने में  – पूनम शर्मा, आरती पांडे, शालू कुमारी, प्रीति कुमारी, नीतू और प्रियंका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं लड़कों की लाइन को सजाने और अनुशासन बनाए रखने में मुकेश कुमार, संजय यादव, शत्रुघ्न पांडे, रोहित शर, ओमप्रकाश गुप्ता, गोलू श्रीवास्तव, बीरबल मुखिया, मुन्ना शर, गार्ड किसुन राम और शिक्षक त्रिलोकी राय ने सराहनीय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने और अतिथियों का स्वागत करने में स्कूल के निदेशक सुभाष पासवान और प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के अंदर राष्ट्रप्रेम और संस्कार जगाने का कार्य करते हैं।

स्कूल परिसर में वातावरण पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में बच्चों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गगन गुंजा दिया। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित कविताओं, भाषणों और गीतों की प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बच्चों को प्रकृति बचाने की शपथ दिलाई गई।

इस तरह आरपीएस पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन शिक्षा, संस्कार और देशभक्ति का अद्भुत संगम बना, जिसमें गांव-समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।