स्वतंत्रता दिवस-2025 : गांधी मैदान, मोतिहारी में फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न

260

मोतिहारी, 13 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस-2025 के मुख्य समारोह से पूर्व आज मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। स्वतंत्रता के 79वें वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से यह अभ्यास किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड, छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाईं।

सुबह 7 बजे से ही गांधी मैदान देशभक्ति के रंग में रंग चुका था। मुख्य मंच पर डीएम, एसपी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया। परेड कमांडर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, बीएसएफ, एसएसबी एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मार्च-पास्ट कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।

अभ्यास के दौरान स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले झंडोत्तोलन की पूरी प्रक्रिया का रिप्लिका प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण, सलामी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा का भी अभ्यास हुआ। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और नृत्य ने माहौल को और भी भावपूर्ण बना दिया।

डीएम ने अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे त्याग, बलिदान और गौरवपूर्ण इतिहास का स्मरण है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसे अनुशासन, एकजुटता और देशभक्ति के साथ मनाएं।”

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 अगस्त को आने वाले आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मैदान में प्रवेश, यातायात व्यवस्था, मेडिकल सहायता और आपातकालीन सेवाओं की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।

गांधी मैदान की भव्य सजावट, त्रिरंगा पताकाओं की लहराती छटा और देशभक्ति गीतों की गूंज ने पूरे वातावरण को पहले ही स्वतंत्रता दिवस के उल्लास में डुबो दिया है। आज का पूर्वाभ्यास न केवल तैयारी की कसौटी था, बल्कि यह आने वाले 15 अगस्त के गौरवमयी समारोह की एक झलक भी पेश कर गया।