पटना/पूर्वी चंपारण, 10 अगस्त 2025
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जुलाई माह की पेंशन की बढ़ी हुई राशि को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरण किया। यह राशि राज्य के 1 करोड़ 12 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को ₹1100 प्रति माह की दर से दी जा रही है। इस अवसर पर पटना में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार “न्याय के साथ विकास” की अवधारणा पर कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। पेंशन राशि में हुई ऐतिहासिक वृद्धि
24 जून 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने का निर्णय लिया गया था। इस फैसले को जून माह से लागू किया गया। बीते 10 जुलाई को पहली बार बढ़ी हुई दर से पेंशन का भुगतान किया गया था, जिसमें 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों को ₹1227 करोड़ की राशि उनके खातों में भेजी गई थी। एक माह में पेंशनधारियों की संख्या में 98,000 की वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस माह 1 करोड़ 12 लाख लाभार्थियों को ₹1297 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी पात्र व्यक्ति अब तक इस योजना से वंचित हैं, उन्हें तत्काल जोड़ा जाए।
जिले में 5.20 लाख से अधिक पेंशनधारी
पूर्वी चंपारण जिला में सामाजिक सुरक्षा की सभी छह पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 5,20,985 पेंशनधारी लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें —
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,66,733 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 30,695 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना – 8,080 लाभार्थी
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 23,884 लाभार्थी
बिहार निःशक्तता पेंशन योजना – 39,349 लाभार्थी
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना – 2,52,244 लाभार्थी
प्रखंडवार लाभार्थियों का वितरण
जिले के विभिन्न प्रखंडों में पेंशनधारियों की संख्या इस प्रकार है – रक्सौल 20,412, आदापुर 19,704, रामगढ़वा 22,239, सुगौली 23,197, बंजरिया 14,415, छौडादानों 19,427, बनकटवा 13,735, घोड़ासहन 19,817, ढाका 36,162, चिरैया 31,783, मोतिहारी 28,541, तुरकौलिया 17,002, हरसिद्धि 23,672, पहाड़पुर 22,576, अरेराज 18,340, संग्रामपुर 16,987, केसरिया 19,021, कल्याणपुर 32,932, कोटवा 17,763, पिपरा कोठी 7,590, चकिया 20,485, पकड़ी दयाल 16,564, पताही 18,876, फेनहारा 9,769, मधुबन 18,675, तेतरिया 12,180, और मेहसी 17,799।
लाइव प्रसारण से जुड़ा जिला
पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बिहार के सभी जिलों में किया गया। पूर्वी चंपारण जिला में जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में यह आयोजन हुआ। साथ ही, जिले के सभी 27 प्रखंडों, 396 पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कुल 1674 स्थलों पर लाभार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया।
जिलाधिकारी की अपील
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र बुजुर्ग, दिव्यांग या विधवा पेंशन योजना से वंचित न रहे। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की कि अपने आसपास के पात्र व्यक्तियों का नामांकन कराने में मदद करें।
कार्यक्रम में रही प्रशासनिक मौजूदगी
सभा कक्ष में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, एडीएम (लोक शिकायत) शैलेंद्र कुमार भारती, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान, निदेशक डीआरडीए डॉ. कुंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, उद्योग महाप्रबंधक शुभम कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अक्षय कुमार, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि यह समाज के कमजोर वर्गों के आत्मसम्मान को भी बढ़ाती है। सरकार का संकल्प है कि विकास का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुँचे।