मोतिहारी से बड़ी खबर – राखी के दिन दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई विवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार
मोतिहारी। आज 9 अगस्त को जहां पूरा देश भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का महापर्व मना रहा है, वहीं पूर्वी चंपारण जिले से एक दर्दनाक घटना ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया। मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव की रहने वाली रागिनी कुमारी की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या दहेज प्रताड़ना के चलते की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रागिनी कुमारी की शादी लगभग 9 साल पहले धीरज दुबे से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति धीरज दुबे, ससुर हरेंद्र दुबे और सास निशा दुबे द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बताया जाता है कि विवाह के इतने वर्षों बाद भी ससुराल पक्ष की लालच कम नहीं हुई और रागिनी को आए दिन मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाती थीं।
घटना का दिन – राखी की सुबह, मातम में बदली
राखी के दिन सुबह-सुबह रागिनी की मौत की खबर ने उसके मायके वालों को हिला कर रख दिया। भाई, जो बहन की कलाई पर राखी बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था, अब उसी बहन के पार्थिव शरीर के सामने खड़ा था। यह दृश्य किसी को भी झकझोर देने के लिए काफी था।
मृतको जलाने का प्रयास, पुलिस ने रोका
आरोप है कि हत्या के बाद ससुराल पक्ष ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से रागिनी के शव को जलाने की पूरी कोशिश की। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पहाड़पुर पुलिस को दे दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके पक्ष को सौंप दिया गया। रागिनी के परिजन और ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है। मृतका के भाई ने कहा कि “जब तक दोषियों को कठोर से कठोर सजा नहीं मिलेगी, तब तक हमारा प्रशासन पर से विश्वास उठ जाएगा।”
पुलिस की कार्रवाई – पति गिरफ्तार
पहाड़पुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति धीरज दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ससुर और सास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी।
समाज के लिए संदेश
यह घटना सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि समाज के लिए भी एक गहरी चेतावनी है कि आज भी दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा हमारी बहनों और बेटियों की जान ले रही है। राखी जैसे पवित्र पर्व के दिन हुई यह वारदात रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े करती है।