नौतन (मोतिहारी)। नौतन प्रखंड अंतर्गत जमुनिया स्थित मझरिया मठ का माहौल शनिवार को पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा दिखाई दिया, जब जन सुराज पार्टी के बैनर तले एक विशाल बिहार बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा की अगुवाई नौतन विधानसभा क्षेत्र-06 के भावी प्रत्याशी चितरंजन फौजी ने की, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सभा में मंच से संबोधित करते हुए चितरंजन फौजी ने कहा कि “इस बार बिहार में बदलाव होकर रहेगा।” उन्होंने नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और अराजकता चरम पर है। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान आज मजबूरी में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जा रहे हैं और अपमानजनक जीवन जीने को विवश हैं।
उद्योग-धंधों की कमी पर सवाल
चितरंजन फौजी ने कहा कि बिहार में उद्योग-धंधों का घोर अभाव है, जिसके कारण पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा। उन्होंने वादा किया कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो न सिर्फ नौजवानों का पलायन रोका जाएगा बल्कि पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹2000 प्रतिमाह की जाएगी। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मात्र 4% वार्षिक ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा और भ्रष्टाचार पर कड़ी लगाम लगाई जाएगी। साथ ही किसानों के लिए मनरेगा मजदूर की तर्ज पर विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी।
इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए बदलाव जरूरी है। जन सुराज को वोट दें और बिहार में सुशासन व्यवस्था कायम करने में योगदान दें,” — चितरंजन फौजी।
रोजगार और शिक्षा पर जोर
कार्यक्रम में पार्टी के पश्चिम चंपारण जिला प्रभारी रविंद्र सिंह बेरवार ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दूर करने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह पार्टी केवल वादे नहीं करती, बल्कि धरातल पर बदलाव की गारंटी देती है।
नए नेताओं का शामिल होना
सभा की खास बात रही कि जन सुराज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि के लोग पार्टी में शामिल हुए। इसमें बीजेपी बूथ अध्यक्ष ध्रुव साह, स्थानीय वार्ड सदस्य मुख्तार अंसारी और सादुल्लाह अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता ललन श्रीवास्तव, मोहन गिरी, रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण पांडे, सूरत देवी, ममता देवी सहित कई लोगों ने चितरंजन फौजी के नेतृत्व में जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।
नेताओं की उपस्थिति और समर्थन
कार्यक्रम में प्रमंडल संयोजक नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा कि बिहार बदलाव सभा पूरी तरह पार्टी के दिशा-निर्देश पर आयोजित की जा रही है। मंच पर जिला प्रभारी रविंद्र सिंह बेरवार, महासचिव नंदकिशोर प्रसाद, मोतीलाल राम, संजय सिंह, कृष्णावती देवी, रहमत खान, रूपेश कुमार, विनोद चौधरी, राजेश चौधरी, नंदलाल प्रसाद, वीरेंद्र कुशवाहा समेत भूतपूर्व सैनिक संघ, जिला पश्चिम चंपारण के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभा का संचालन नौतन प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने किया, जिन्होंने उपस्थित भीड़ का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह सभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार की बदलती सोच और नई दिशा का प्रतीक है।
सभा में जनता का उत्साह
जमुनिया स्थित मझरिया मठ में आयोजित इस सभा में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं, युवा और किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला, और चितरंजन फौजी के भाषण के दौरान बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा।
सभा के अंत में चितरंजन फौजी ने कहा कि जन सुराज पार्टी केवल सत्ता हासिल करने के लिए राजनीति नहीं कर रही, बल्कि यह मिशन बिहार को पलायन, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की बेड़ियों से मुक्त कराने का है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में जनता उनके सपनों के बिहार निर्माण के संकल्प को मजबूत करेगी।