गायत्री देवी ने ली वार्ड पार्षद पद की शपथ, निर्विरोध हुई थीं विजयी

32

मोतिहारी, पूर्वी चंपारण | 23 जुलाई 2025

मोतिहारी नगर निगम के वार्ड संख्या 6 से निर्विरोध निर्वाचित हुईं  गायत्री देवी ने आज विधिवत रूप से वार्ड पार्षद पद की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका)  सौरभ जोरवाल के कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुआ।

बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 15 एवं बिहार नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 2007 के नियम 112 के तहत जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गायत्री देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम के पदाधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी तथा पार्षद प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि वार्ड संख्या 6 के लिए उपचुनाव की अधिसूचना के अनुसार मतदान 28 जून 2025 को होना तय था, जबकि मतगणना 30 जून को निर्धारित की गई थी। लेकिन नामांकन प्रक्रिया के दौरान श्रीमती गायत्री देवी के विरुद्ध किसी भी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया, जिससे वे निर्विरोध विजयी घोषित कर दी गईं।

निर्विरोध निर्वाचन को लोकतंत्र में जनविश्वास का प्रतीक माना जाता है।  गायत्री देवी की यह जीत दर्शाती है कि स्थानीय स्तर पर आम जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास और समर्थन है। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि वे वार्ड की समस्याओं के समाधान हेतु ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देंगी।

जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल ने इस अवसर पर कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए इस निर्वाचन की प्रक्रिया जिले में लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ता को दर्शाती है। उन्होंने नव-निर्वाचित वार्ड पार्षद को शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा जताई कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगी।

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से मोतिहारी नगर निगम में एक बार फिर लोकतंत्र की जीवंतता का परिचय मिला है। अब उम्मीद की जा रही है कि वार्ड संख्या 6 के नागरिकों की आवाज पहले से और प्रभावशाली ढंग से नगर निगम तक पहुंचेगी।