मोतिहारी/पताही, 21 जुलाई – आम आदमी पार्टी ने पूर्वी चंपारण जिले में अपने संगठन विस्तार को एक बड़ी मजबूती देते हुए चिरैया विधानसभा क्षेत्र-20 के पताही प्रखंड अंतर्गत नोनरफरवा पंचायत से पूर्व मुखिया एवं राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह को पार्टी में शामिल कर एक बड़ा सियासी दांव चला है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन नोनरफरवा गांव में किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, जिला सचिव कृष्ण कुमार सिंह एवं चिरैया विधानसभा प्रभारी सह मीडिया प्रभारी भाई श्रवण कुमार गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही।
इस दौरान पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह ने राजद छोड़कर आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि श्री अखिलेश सिंह को चिरैया विधानसभा क्षेत्र-20 से आगामी विधानसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशी के रूप में तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जनसमर्थन की बेजोड़ झलक देखने को मिली, जब लगभग एक हजार से अधिक महिलाएं और पुरुष शक्ति के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उपस्थित जनसमूह ने “केजरीवाल मॉडल” की सराहना करते हुए बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए दिल्ली एवं पंजाब जैसे बदलाव की मांग उठाई।
लोगों का कहना था कि अब समय आ गया है कि बिहार में भी आम आदमी पार्टी को मौका मिले, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी बुनियादी जरूरतों में सुधार हो सके। चिरैया की जनता बदलाव चाहती है और इसके लिए वह आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है।
सदस्यता लेने वालों में नोनरफरवा पंचायत के मुखिया पति बालिस्टर बैठा, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र बैठा, मनिषा पांडेय, युवराज सिंह, अजय साह, रवि कुमार, राहुल सिंह, मनोज सिंह, राकेश सिंह, शैलेन्द्र साह, रूपा साह, केदार बैठा, राकेश बैठा, मुन्ना बैठा, अमोध सिंह, मुकेश कुमार महतो, हरिशंकर उपाध्याय, दिनेश पांडेय, आशा देवी (बलुआ), सपना देवी (बलुआ), सुमन कुमारी, रुवि देवी (महम्मदा अली), जोबौर अंसारी, असमद खान, तेजी बैठा समेत सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल थे।
पार्टी के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जो आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देता है।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में वैकल्पिक राजनीति का मजबूत विकल्प बन रही है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार मुक्ति और विकास के एजेंडे पर काम कर रही है।
वहीं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चिरैया विधानसभा सहित पूरे बिहार में मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जनता के भरोसे को जीतकर नया इतिहास रचेगी।
इस सदस्यता अभियान को लेकर आम लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला, और कार्यक्रम का समापन ‘बदलाव केजरीवाल के साथ’ जैसे नारों के साथ हुआ। यह स्पष्ट संकेत है कि चिरैया विधानसभा क्षेत्र में अब आम आदमी पार्टी की जड़ें मजबूत हो रही हैं, और आने वाले समय में यह सियासी समीकरण को बदल सकती है।
रिपोर्ट: RAJNISH RAVI, रिपब्लिक 7 भारत स्थान: चिरैया, पूर्वी चंपारण