श्रावणी मेला-2025 का भव्य शुभारंभ: बाबा सोमेश्वर धाम, अरेराज में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

101

अरेराज, पूर्वी चंपारण | बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी अरेराज एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और जनसहभागिता का साक्षी बना, जब श्रावणी मेला-2025 का भव्य उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात एवं स्थानीय विधायक श्री सुनील मणि त्रिपाठी के संयुक्त करकमलों द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं की गगनभेदी “हर-हर महादेव” की गूंज के साथ हुआ। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाबा सोमेश्वर नाथ का दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और जिले की सुख-शांति, समृद्धि एवं विकास की मंगलकामना की।

इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और जनसुविधाओं की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “श्रावणी मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा केंद्र, पार्किंग स्थल, नियंत्रण कक्ष आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला के दौरान किसी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो।

मेले में कुल 10 अस्थाई शौचालय, 5 पेयजल टंकी, 24 घंटे चिकित्सीय सुविधा के लिए हेल्थ कैंप, एंबुलेंस, महिला और बाल सुरक्षा केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र तथा सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

बाबा सोमेश्वर धाम में सावन महीने की शुरुआत होते ही पूरे जिले सहित नेपाल, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे हैं। मंदिर प्रांगण में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जो शिवभक्ति में डूबे नजर आए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी

स्थानीय विधायक  सुनील मणि त्रिपाठी ने मेले को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी की सराहना की और कहा कि, “श्रावणी मेला हमारी पहचान है। यह सिर्फ पूजा-अर्चना का समय नहीं बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और पर्यटन संवर्धन का अवसर भी है। हम सब मिलकर इसे और भव्य बनाएंगे।”

प्रशासनिक अमला रहा तैनात

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, डीसीएलआर अरेराज, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है ताकि मेला में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना

जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत, नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं लोकगीतों का भी आयोजन किया जाएगा। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक अनुभव मिलेगा बल्कि बिहार की समृद्ध संस्कृति से भी उनका साक्षात्कार होगा।

श्रावणी मेला-2025 के इस शुभारंभ के साथ अरेराज नगरी एक बार फिर शिवभक्ति में रंग गई है। बाबा सोमेश्वर धाम पर सच्चे मन से जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं — यही विश्वास श्रद्धालुओं को यहां खींच लाता है। प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह मेला न सिर्फ सफल, बल्कि अनुकरणीय बनेगा, यही सबकी आशा है।

(रिपोर्ट: राजनिश रवि , रिपब्लिक 7 भारत)