पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जो पुलिस प्रशासन के उन दावों की पोल खोल रही है जिनमें आम जनता से शालीन व्यवहार की बात कही गई थी।
कुछ दिन पहले ही मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिले के सभी थानों को स्पष्ट निर्देश जारी किया था कि कोई भी पुलिसकर्मी आम नागरिक के साथ अभद्रता नहीं करेगा। सभी थानों में पुलिसकर्मियों को आम जन से विनम्र व्यवहार की शपथ भी दिलाई गई थी। लेकिन अब यही आदेश ‘ढाक के तीन पात’ साबित हो रहे हैं।
मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के कुंवारी देवी चौक से सामने आई एक वीडियो ने पुलिसिया रंगदारी और अमानवीयता की हकीकत उजागर कर दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक को महिला दारोगा ने वाहन चेकिंग के नाम पर रोका और जब युवक अपनी बात रखकर माफी मांगने लगा, तो महिला पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
#मोतिहारी_पुलिस_दबंगई #एसपी_का_आदेश_बेअसर #महिला_पुलिस_का_थप्पड़ #r7bharatnews #r7bharat #प्राइवेट_ड्राइवर_की_गुंडागर्दी #PoliceMisconduct #JusticeForCitizen
हद तो तब हो गई जब पुलिस की गाड़ी चला रहा प्राइवेट ड्राइवर भी कानून की सीमाओं को लांघते हुए युवक को थप्पड़ मारता दिखा। इतना ही नहीं, वह युवक को अपशब्द कहते हुए उसकी कॉलर पकड़कर घसीटते भी नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त प्राइवेट ड्राइवर की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है, जो भरत प्रसाद का पुत्र है और श्री लेदर शोरूम, मेन रोड के सामने वाली गली का निवासी है।
इस घटना के सामने आने के बाद जिलेभर में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आम जनता आक्रोश जाहिर कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
अब देखना ये है कि एसपी स्वर्ण प्रभात अपने दिए गए निर्देशों का पालन करवाने के लिए क्या कड़ा कदम उठाते हैं या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा








