प्रथम केएचसी एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025: ग्रामीण प्रतिभा का जलवा, 300 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

60

पूर्वी चंपारण/तेतरिया/राजेपुर – ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम केएचसी एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का आयोजन पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में जिले भर से लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई, जहां विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरविंद कुमार, जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सह स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सिद्धार्थ वर्मा, सनशाइन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नागेंद्र कुमार वर्मा, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जटाशंकर प्रसाद और वरीय शिक्षक महेश कुमार ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया। इसके जरिए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर सभी अतिथियों को मोमेंटो, अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया।

खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अंडर-14, अंडर-16, अंडर-20 और 20 वर्ष से ऊपर की श्रेणियों में भाग लिया। संत जेवियर वर्ल्ड स्कूल पिपरा, रेजिडेंशियल सन साइन पब्लिक स्कूल, AKG हैप्पी क्लब, एकलव्य प्रेप पब्लिक स्कूल और कई सरकारी स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने रेस में अपनी क्षमता का परिचय दिया।

इस प्रतियोगिता में कलाम हैप्पी क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 16 स्वर्ण पदक जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं मिथुन साइंस इंस्ट्रक्शन के प्रतिभागियों ने 4 स्वर्ण पदक जीतकर उपविजेता का खिताब प्राप्त किया। निदेशक मिथुन कुमार को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई।

ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना कुमार ने कहा कि जिन बच्चों की रुचि पढ़ाई में कम है, वे खेल के माध्यम से अपना भविष्य बना सकते हैं और मेडल लाकर सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर अरविंद कुमार ने आश्वस्त किया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जिले में आगे खेलने का अवसर दिया जाएगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में संयोजक एवं साइकिल गर्ल अर्पणा सिन्हा की भूमिका सराहनीय रही। टोनू सौम्या, विकेश कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार, आनंद कुमार, गुड़िया कुमारी, अनुज कुमार और अंजली कुमारी ने बतौर ऑफिशियल अहम योगदान दिया।

वहीं अंजलि कुमारी, अनामिका कुमारी, चंदा कुमारी, असुप्रिया, प्रीति, गोलू, संस्कार राज, अभिनंदन, कृतिका, सत्यम, सोनी, अभिजीत, नभिषेक, बादल कुमार ब्याहुत, रमेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार, राजेश कुमार जैसे वॉलेंटियर्स ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

प्रतियोगिता की सफलता से ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर है और खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। स्थानीय लोगों ने ख्वाब फाउंडेशन के इस प्रयास की जमकर सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।