बड़कागांव में चोरी के नाटकीय खुलासा: वादिनी निकली खुद चोर, पुलिस के दावे से सनसनी

302

पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण – बड़कागांव थाना क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी की एक सनसनीखेज वारदात ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि जिस युवती ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, वही खुद इस पूरे खेल की मास्टरमाइंड निकली।

वादिनी शिवानी कुमारी, उम्र 21 वर्ष, पिता रामायण सिंह, निवासी ग्राम बड़कागांव, ने 10 दिन पहले अपने घर में चोरी की घटना की शिकायत पकड़ीदयाल थाना में दर्ज कराई थी। शिवानी ने अपने आवेदन में बताया कि दिन के समय जब घर पर कोई नहीं था, अज्ञात चोर ने घर में सेंधमारी कर कीमती जेवरात चोरी कर लिए और साथ ही घटनास्थल पर एक चिठ्ठी भी छोड़ गया जिसमें उसने पुलिस को ‘मामू’ कहते हुए खुली चुनौती दी थी।

पुलिस को यह घटना पहली नजर में एक सामान्य चोरी की वारदात लगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बड़कागांव इलाके में लगातार मिल रही चोरी और चोरी के असफल प्रयासों की सूचना ने इस मामले को गंभीर बना दिया।

पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के निर्देश पर मोहिबुल्लाह अंसारी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के आधार पर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया।

जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि खुद वादिनी शिवानी कुमारी ने ही अपने घर से गहने चुराए और मामले को अज्ञात चोर द्वारा की गई चोरी के रूप में दिखाने की साजिश रची। साथ ही उसने पुलिस को भ्रमित करने के लिए एक चिठ्ठी भी लिखकर घटनास्थल पर छोड़ दी थी, जिससे यह लगे कि मामला संगठित अपराधियों से जुड़ा है।

पुलिस द्वारा की गई बरामदगी इस प्रकार है:

1. सोना का हाथ शंकर – 02 पीस 2. चांदी का राखी – 03 पीस 3. सोना का मंटिका – 01 पीस 4. सोना का नथिया – 01 पीस 5. चांदी का बिछिया – 02 पीस 6. सोना का टॉप – 02 पीस 7. सोना का मरीच – 02 पीस 8. सोना का मरीच – 01 पीस 9. सोना का दुर्गा जी का लॉकेट – 01 पीस 10. वह पन्ना (पेज) जिस पर पुलिस को चुनौती दी गई थी, तथा उसका रजिस्टर जिसमें से वह पन्ना फाड़ा गया था।

पुलिस के अनुसार, शिवानी ने यह साजिश पारिवारिक या निजी कारणों से रची थी, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

पुलिस अधीक्षक ने इस खुलासे के बाद आमजन से अपील की है कि वे कानून का दुरुपयोग न करें, क्योंकि सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच करती है। साथ ही ऐसी घटनाएं वास्तविक पीड़ितों के मामलों को भी प्रभावित कर सकती हैं।