ऑपरेशन मुस्कान” के तहत मोतिहारी पुलिस ने 120 चोरी/खोए मोबाइल किए बरामद

180

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पूर्वी चंपारण, मोतिहारी पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात (भा.पु.से.) के नेतृत्व में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस अभियान के तहत तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 120 चोरी/खोए मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 19 लाख रुपये है।

मोबाइल लौटाए गए असली मालिकों को

बरामद किए गए सभी 120 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। इनमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे, जैसे –

विद्यार्थी – 12

गृहिणी – 02

किसान – 03

शिक्षक – 01

पुलिसकर्मी – 02

बैंककर्मी – 02

बिजली मिस्त्री – 06

क्लर्क – 01

जीविका दीदी – 01

अन्य – 90

इस दौरान मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने मोतिहारी पुलिस का आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की।

अब तक 1353 मोबाइल बरामद, अभियान जारी

मोतिहारी पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अब तक चौदह चरणों में कुल 1353 मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत 2 करोड़ 80 लाख 51 हजार रुपये आंकी गई है। यह अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा, जिससे आम जनता को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद बनी रहे।

तकनीक और विज्ञान के सहारे बढ़ रही सफलता

मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस साइबर सेल, सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण का सहारा ले रही है। आधुनिक तकनीकों की मदद से चोरी या गुम हुए मोबाइलों का पता लगाना पहले की तुलना में आसान हुआ है। पुलिस की यह मुहिम जिले के नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने में मदद कर रही है।

ऑपरेशन मुस्कान” की सराहना

इस अभियान की सफलता को लेकर मोतिहारी जिले के लोगों ने पुलिस प्रशासन की जमकर सराहना की है। बरामद मोबाइल पाने वाले लोगों ने कहा कि वे अब तक मोबाइल की वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस की मेहनत से उन्हें उनका मोबाइल वापस मिल सका।

मोतिहारी पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अपने मोबाइल का IMEI नंबर सुरक्षित रखें और फोन चोरी या गुम होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा, पुलिस ने नकली बिल के सहारे फोन को अपना बताने की कोशिश करने वालों को भी सतर्क किया है और इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है l