मोतिहारी: डाइट स्मार्ट अकादमी द्वारा वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन गांधी ऑडिटोरियम (राजा बाजार) में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार, भाजपा पुर्ब जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, एम. एस. कॉलेज के पुव् प्रिंसिपल प्रो. अरुण, उप मेयर डॉ. लालबाबू और डाइट के संस्थापक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा प्रार्थना से हुई। इसके बाद छोटे बच्चों ने दुर्गा स्तोत्र की प्रस्तुति देकर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इसके बाद बच्चों ने योग का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
ताइक्वांडो, हास्य व्यंग्य और भाषण में बच्चों का जलवा
राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष कुमार, आयुष राज और देवचंद्रा ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कक्षा 6 की छात्रा वृद्धि सिन्हा ने रेलवे पर हास्य व्यंग्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 7 की आद्याश्री, कक्षा 4 की तनीषा तबस्सुम और कक्षा 2 की आराध्या यादव ने शानदार प्रस्तुति दी।
संगीत, फैशन शो और विशेष एक्ट्स ने बांधा समां
संगीत प्रस्तुति में बच्चों ने मनमोहक गानों पर सुर-ताल मिलाए, जिससे दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। नर्सरी और प्लेग्रुप के बच्चों ने आत्मविश्वास से रैंप वॉक कर फैशन शो का जलवा बिखेरा।
यूकेजी के बच्चों ने “सेव ट्री” पर एक्ट प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जबकि एलकेजी के बच्चों ने “सोलर सिस्टम” की प्रस्तुति देकर सौरमंडल की जानकारी दी। बड़े बच्चों ने “बैलेंस डाइट” पर एक्ट प्रस्तुत कर स्वस्थ जीवन के महत्व को समझाया।
भारत की सांस्कृतिक झांकी और तानाजी का मंचन बना आकर्षण का केंद्र
बच्चों ने विभिन्न राज्यों की झांकियां प्रस्तुत की, जिसमें पंजाबी, बिहारी, मराठी और उत्तर प्रदेश की संस्कृति को बखूबी दर्शाया गया। कपल डांस शो ने सबका दिल जीत लिया, वहीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत “तानाजी” नृत्य और एक्ट ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
बिहार की संस्कृति और सभ्यता को समर्पित झांकी में चाणक्य, महावीर, आर्यभट्ट, बुद्ध, सीता, गंगा, राजा जनक, दिनकर, मगध और बिंदुसार की झलक देखने को मिली।
ग्रुप डिस्कशन और इंग्लिश स्पीकिंग एक्टिविटी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
ग्रुप डिस्कशन में बच्चों ने “सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान” पर अपने विचार रखे। इस दौरान एंकर वर्षा और स्नेहा ने बच्चों से प्रश्न पूछे और फाउंडर पंकज श्रीवास्तव ने बच्चों को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की सलाह दी।
“पाठशाला” सत्र में बच्चों की इंग्लिश स्पीकिंग की जांच की गई, जहां एंकर श्रुति सिन्हा और दिव्या वर्मा ने डेली लाइफ से जुड़े प्रश्न पूछे और बच्चों ने शानदार जवाब देकर अपनी दक्षता साबित की।
संगीत और नृत्य शिक्षकों का अहम योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संगीत शिक्षक आकाश आनंद ने बच्चों को बेहतरीन रूप से तैयार किया, वहीं डांस शिक्षक रोहित सर (सुपर डांस एकेडमी के डायरेक्टर) ने बच्चों को स्टेज पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों और आयोजकों का योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाइट के निर्देशक रीति श्रीवास्तव, उपनिदेशक श्रुति सिन्हा, प्रधानाध्यापिका दिव्या वर्मा, ऑफिस असिस्टेंट स्नेहा कुमारी, रुपाली कुमारी, सलोनी कुमारी, नंदनी कुमारी, स्नेहा जायसवाल और संरक्षक सुदीप सर सहित सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का एंकरिंग दायित्व सलोनी कुमारी, वर्षा कुमारी और आदित्य मधुकर ने बखूबी निभाया।
इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारा, बल्कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की छिपी हुई क्षमताओं से परिचित कराया।









