बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त निर्देशानुसार इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा को निष्पक्ष, स्वच्छ और कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष तैयारियां की गई हैं।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण
जिले में कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 56,888 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। अनुमंडलवार परीक्षा केंद्रों का विवरण इस प्रकार है:
– **मोतिहारी अनुमंडल**: 35 केंद्र
– **अरेराज अनुमंडल**: 7 केंद्र
– **सिकरहना अनुमंडल**: 6 केंद्र
– **पकड़ीदयाल अनुमंडल**: 5 केंद्र
– **रक्सौल अनुमंडल**: 5 केंद्र
– **चकिया अनुमंडल**: 7 केंद्र
परीक्षा का समय एवं प्रवेश
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी:
–प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे और द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक केंद्र में प्रवेश करना होगा। समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा संचालन में विशेष प्रबंध
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर चार स्थैतिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त, हर 2-4 केंद्रों पर गश्ती दल नियुक्त किए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों के आसपास के फोटोस्टेट दुकानों पर विशेष नजर रखेंगे। परीक्षा केंद्र के पास स्थित फोटोस्टेट की दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी।
जोनल और सुपर जोनल अधिकारी की नियुक्ति
– **मोतिहारी अनुमंडल**: 5 जोनल दंडाधिकारी
– अन्य अनुमंडलों में एक-एक जोनल दंडाधिकारी
– नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता और उप विकास आयुक्त को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
कड़ी सुरक्षा और कदाचार पर सख्ती
– सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
– केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी और वीक्षक मोबाइल फोन साथ नहीं रख सकेंगे।
– उड़नदस्ता दल के अधिकारी भी मोबाइल लेकर केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।
– परीक्षार्थियों की तलाशी सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी प्रकार की चिट-पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर, स्मार्ट घड़ी आदि परीक्षा केंद्र में लाने पर रोक है।
– कदाचार करने या इसे बढ़ावा देने वाले के खिलाफ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 और माननीय उच्च न्यायालय, पटना के निर्देशों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सूचना प्रबंधन एवं सुविधा
– परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार और सूचना पट पर बैठने की योजना (सीट प्लान) की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
– परीक्षा के दिन जिला नियंत्रण कक्ष (06252-242418) सुबह से परीक्षा समाप्ति तक सक्रिय रहेगा।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका
संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया। मीडिया कर्मियों के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रमुख अधिकारी एवं बैठक
बैठक में जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी और विशेष कार्य पदाधिकारी अमरेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान स्वच्छ और कदाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।









