जिला पुलिस के द्वारा मोतिहारी के विभिन्न मार्गों का ट्रैफिक लिस्ट जारी किया गया

1946
मोतिहारी दुर्गा पूजा/दशहरा पर्व के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा दिनांक-08/09/10/11/12.10.2024 को

यातायात के सुगम संचालन हेतु निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए हैं: समयावधि – 02 बजे दोपहर से मध्य रात्रि तक। विशिष्ट मार्गों पर वाहन परिचालन प्रतिबंधित/अनुमति प्रदान की गई है, जिनमें पैदल मार्ग, छतौनी चौक ड्रॉप गेट, नगर थाना ड्रॉप गेट, जानपुल चौक ड्रॉप गेट, हवाई अड्डा चौक ड्रॉप गेट, एमएस कॉलेज ड्रॉप गेट, रघुनाथपुर रोड भवानी चौक ड्रॉप गेट और बापूधाम रेलवे स्टेशन ड्रॉप गेट शामिल हैं।

समयावधि :- 02 बजे दोपहर से मध्य रात्रि तक
पैदल मार्ग :- वाहन परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
छतौनी चौक ड्रॉप गेट :- छतौनी चौक से मधुबन छावनी चौक होते हुए गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
नगर थाना (पेट्रोल पम्प गोलम्बर) ड्रॉप गेट :- नगर थाना से मोतिझील पुल होते हुए गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन परिचालनपूर्णतः बंद रहेगा।
जानपुल चौक ड्रॉप गेट :- जानपुल चौक से ज्ञानबाबु चौक होते हुए सत्याग्रह चौक से गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
दोपहिया एवं पैदल मार्ग : दोपहिया वाहन के अलावे किसी भी अन्य प्रकार के वाहन का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
हवाई अड्डा चौक ड्रॉप गेट :- हवाई अड्डा चौक से कचहरी चौक होते हुए बलुआ चौक, हॉस्पीटल रोड एवं नगर थाना चौक तक पैदल तथा दोपहिया वाहन
परिचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई है

(पार्किंग स्थल – हवाई अड्डा का मैदान) 
एम०एस कॉलेज ड्रॉप गेट :- एम०एस० कॉलेज से चॉदमारी चौक होते हुए बलुआ चौक एवं नगर थाना की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन
परिचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई है।

(पार्किंग स्थल- एम०एस० कॉलेज कामैदान)

मठिया मोड़ ढ़ाका रोड ड्रॉप गेट :- मठिया मोड़ ढ़ाका रोड से छतौनी बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन परिचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई है।
जिला परिषद मार्केट (पकड़ीदयाल रोड) ड्रॉप गेट :- जिला परिषद मार्केट (पकड़ीदयाल रोड) से छतौनी बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथाजाएगी दोपहिया वाहन परिचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई है।

(पार्किंग स्थल- मनरेगा पार्क के पास)

मोतिहारी जिलान्तर्गत निजी बस स्टैण्ड से पटना, बेतिया, रक्सौल, ढ़ाका एवं अन्य जगहों के लिए संचालित होने वाली बस को सरकारी बस स्टैण्ड से दिनांक-08 अक्टूबर से लेकर दुर्गा पूजा विसर्जन तक संचालित की जाएगी।
कचहरी चौक से बलुआ फ्लाईओवर तक जाने वाली सड़क का दाहिना लेन पर वाहन परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

नोट :- ट्रैफिक प्लान से संबंधित दिये गये उपरोक्त निर्देशों का एम्बुलेंस एवं आपातकालीन वाहन के अलावे किसी अन्य के द्वारा अवहेलना करने पर जुर्माना
(फाईन) किया जाएगा।