मोतिहारी। भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। रक्षाबंधन पर भाईयों तक पहुंचने वाले बहनों के प्यार यानि राखियों को वाटरप्रुफ सुरक्षा मिलेगी। राखी पोस्ट करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार व मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स का तोहफा दिया है। इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया।
एक खास प्रिंटेड बॉक्स भी मौजूद हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहन ने भाई को खास तौर पर रक्षाबंधन का प्यार भेजा है। रक्षाबंधन देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से राखी का मूल्य Rs.10, 15, 25, 35, 65, 80 एवं 85/- है जो प्रधान डाकघर एवं अन्य उप डाकघरों में उपलब्ध हैं साथ ही साथ राखी लिफाफा वॉटरप्रूफ, कीड़ारोधी एवं धूलरोधी है जिसकी कीमत मात्र Rs.10/- है | आप सभी से निवेदन है कि जल्द से जल्द राखी की खरीदारी एवं बुकिंग करें ताकि ससमय आपके द्वारा भेजी गई राखी गंतब्य तक पहुँचाई जा सके |
देश के किसी भी कोने से देश या विदेश तक राखी भेजने के लिए आप Whats-app नंबर- 8102916211 पर राखी /RAKHI लिखकर व्हाट्सएप करें –
आपका व्हाट्सअप संदेश मिलने के बाद हमारे द्वारा आपको राखी कैटलॉग प्रदान किया जाएगा | इसके अलावा आपको राखी ENVELOPE की कीमत के साथ ही स्पीड पोस्ट में लगने वाली राशि भी बताई जाएगी । आपकी सहमति के बाद आपको एक QR कोड व्हाट्सएप किया जाएगा । QR कोड के माध्यम से आप घर बैठे ही राखी की कीमत, राखी लिफाफा की कीमत तथा स्पीड पोस्ट की राशि का भुगतान कर सकेंगे | साथ ही अपना और प्रेषक का पूरा पता मोबाईल नम्बर के साथ हमे व्हाट्सअप करें। इसके बाद आपकी राखी डाकघर द्वारा आपके द्वारा बताए गए पते के लिए प्रेषित कर दी जाएगी |








