मोतिहारी के युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर, 8 july के दिन लगेगा रोजगार कैंप

235

राजनिश रवि/पूर्वी चम्पारण. जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. 8 जुलाई सोमवार को जिला नियोजनालय पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव के अनुसार जिला नियोजनालय के कैंपस में 08 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेकर बेरोजगार युवक और युवती अपना कैरियर सवार सकते हैं.
नियोजन पदाधिकारी की माने तो इस जॉब कैम्प में शिव शक्ति एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी भाग ले रही है. वहीं, इस कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन ‘’सेल्स ट्रेनी के पद के लिए किया जाएगा. इसके लिए योग्यता, आयु सीमा एवं कार्यस्थल भी निर्धारित किया गया है. इस जाॅब कैंप में विभिन्न पदों के लिए योग्यता 12 वीं पास रखा गया है. वहीं दूसरी ओर, उम्र की बात करें तो उम्र सीमा 18-42 वर्ष निर्धारित की गई है.

बिहार में ही होगा जॉब का कार्यस्थल

बिहार होगा और मानदेय 8000-13000 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है. इस जॉब कैंप में कुल 100 रिक्त पदों पर युवाओं को भर्ती किया जाना है. जाॅब कैंप के लिए जरूरी कुछ कागजात होने चाहिए.इस जॉब कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ रिज्यूम /बॉयोडाटा, मूल प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं फोटो के साथ जिला नियाजनालय कैंपस  रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।