मोतिहारी जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिला मुख्यालय के जिला नियोजनालय में
20 जून दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जॉब कैम्प में *फिनो पेमेंट बैंक* द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन *कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर* पद के लिए किया जाएगा।
विभिन्न पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएशन पास एवं बाइक आवश्यक है, उम्र 18-30 वर्ष निर्धारित है।
जॉब कैंप मे कुल – 50 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।
अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं। जॉब का कार्यस्थल बिहार के जिलों में होगा और मानदेय 1,80,000 प्रति Annual CTC निर्धारित किया गया है।
साथ ही साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी *जैसे PF + ESIC जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने दी