मोतिहारी | हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटिअरिया गांव में एक युवक को विषैले सांप ने काट लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव निवासी राजेश नट का 10 वर्षीय पुत्र धीरज शुक्रवार की सुबह शौच के लिए खेत के तरफ जा रहा था तभी सांप ने उसके बांये पैर में काट लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। गर्मी पड़ने कि वजह से खेतों में छिपे सांप व अन्य विषैले जन्तु अपने बिल से बाहर निकल रहे हैं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।








