निजी स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न

157

मोतिहारी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के नगर कमिटी मोतिहारी की एक अहम् बैठक के. डी .एम पब्लिक स्कूल मोतिहारी में संपन्न हुयी जिसमे प्राइवेट स्कूलों को भविष्य में आने वाली समस्याओं के निदान और उससे कैसे निपटा जाये साथ ही बच्चों में पढ़ाई के प्रति और कम्पटीटिव प्रतियोगिता के प्रति जिज्ञासा कैसे बढ़ाई जाय साथ ही नगर इकाई का विस्तार और विकाश संबंधी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई

बठक में निर्णय लिया गया है कि संघ सभी शिक्षक देश के प्रधानमंत्री के नाम से एक पत्र अवश्य ही लिखे। जिसमें लिखे कि प्राईवेट स्कूलों को यू-डैस के आधार पर अनूदान दी जाय। मौके पर संघ केअध्यक्ष  और एसोसिएशन संस्थापक सदस्य, अभय मिश्रा के साथ- साथ  जिला अध्यक्ष संतोष रौशन,जिला सचिव मृत्युंजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीना राही पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता प्रदेश सचिव राजीव रंजन कार्यकारी अध्यक्ष एन के राही वरीय सदस्य शिव किशोर सिंह ,पूणदेव पुनदेव यादव, नगर संयोजक धर्मेंद्र मिश्रा,कोषाध्यक्ष सतेंद्र सिंह,वरीय सदस्य कुमार इं कृष नंदन, मिथलेश श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव, रौशन कुमार ,परशुराम जी, बालमीकि किशोर,एमैनुअल स्कुल से श्रवण मोहंती रूपेश कुमार, राजीव जी आदि कई संचालक साथी उपस्थित थे।