बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी कर दिया। आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के टॉपर्स के नाम का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने पासिंग प्रतिशत की जानकारी भी दी। इस बार मैट्रिक परीक्षा परिणाम पिछले 6 साल का सबसे बेहतर आया है। राज्य में कुल 82.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
https://youtu.be/bovnCjAwshU?si=EuNDgq2gr_GpazR-
ईसी कड़ी में मोतिहारी जिले कि एमजेके गर्ल्स स्कूल की छात्रा सना फातमा ने मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण किया है,उसके बेहतर अंक प्राप्ति को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है माता शबनम आरा, पिता शेख महबूब ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीl वही शिक्षक खालिद सर ,कुणाल सर अजीत सर, तनवीर सर ने बधाई देते हुए कहा कि सना फातमा मृदुभाषी स्वभाव के साथ-साथ अपने परिवार देश का नाम रौशन करने वाली बच्ची है।
यह आगे चलकर अवश्य ही उच्च पद को प्राप्त करेगी। वही सना को 500 नंबर में 365 अंक,73 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है। वही अच्छे अंक प्राप्त करने पर मरयम,रिया ,खुशी के साथ-साथ शुभचिंतको ने भी बधाई दी है। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने किया है।








