मोतिहारी
देश में 16 मार्च को लोक सभा चुनाव कि घोषणा होते ही आदर्श अचार संहिता प्रभावी हो गया है आए दिन जिले में वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जा रहा हैं और नहीं रहने पर फाइन वसुल किया जा रहा है परन्तु प्रसाशन के द्वारा लगातार मोटर वाहन नियम कि धज्जियां उड़ा रहे हैं पदाधिकारी वाहन नियम को ताक पर रखकर बिना हेमलेट के एक दर्जन पुलिस कर्मी चला रहे बाइक।
होली को लेकर निकले फ्लैगमार्च में बिना हेमलेट के दर्जनों बाइक पर सवार पुलिस कर्मी धड़ल्ले से चला रहे बाइक सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल हो रहा बिना हेमलेट के पुलिस कर्मी के बाइक चलाने का फोटो।आमलोगों के बिना हेमलेट के बाइक चलाने प एक हज़ार का चालान काटा जाता हैं और चार चक्का वाले वाहन पर बमफर लगाना बंचित हैं आम नागरिक जब बिना हैलमेट और अपने चार पहिया वाहन में बमफर लगते हैं तो उन्हे फाइन देना पड़ता है तो वही पदाधिकारी लगातार मोटर वाहन नियम का धज्जियां उड़ा रहे हैं जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं यह वीडियो पताही प्रशासन का बताया जा रहा जिसमे फ्लैग मार्च के दौरान बीडीओ सीओ थाना सहित और भी पदाधिकारी है शामिल है