जिले के नए सिविल सर्जन बनें :-डॉ श्रवण कुमार पासवान

1041

मोतिहारी :-जिले के नए सिविल सर्जन बनें डॉ श्रवण कुमार पासवान, पूर्व मे रह चुकें है मोतिहारी सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा (C.S) पदाधिकारी।जिले के डीएम (D.M) सौरभ जोरवाल, एसपी(S.P) कंतेश मिश्रा व डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार के विदाई एवं नए सिविल सर्जन के पद भार लेने के मौके पर हुए।

उपस्थित।मौके पर आरबीएस के जिला समन्वयक डॉ मनीष कुमार, डॉ खालिद अख्तर, डॉ शिल्पी श्रीवास्तव, ए एन एम वीणा द्विवेदी, अताउररहमान को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया, वहीं नए सीएस के पद भार ग्रहण करने पर भीडीसीओ धमेंद्रकुमार,सत्यनारायण उराँव, रविंद्र कुमार,चंद्रभानु सिँह,सिद्धांत कुमार,डीसी सिफार व अन्य लोगों ने बधाई दी।