ब्रावो फार्मा लंबे समय से दवा व उपकरण निर्माण के क्षेत्र में है सक्रिय

263

आईआईटी पटना के साथ मिलकर चिकित्सा उपकरणों के अनुसंधान में महत्वपूर्ण सहयोग करेगी ब्रावो फार्मा

प्रस्तावित तकनीकी सहयोग पर आज करार की प्रक्रिया हो जाएगी पूरी:- राकेश पाण्डेय 

ब्रावो फार्मा लंबे समय से दवा व उपकरण निर्माण के क्षेत्र में है सक्रिय

मोतिहारी (23 जनवरी 2024) दवा व चिकित्सा उपकरण निर्माण क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी ब्रावो फार्मा ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। आईआईटी, पटना के साथ मिलकर ब्रावो फार्मा चिकित्सा उपकरणों का अनुसंधान, विकास व विनिर्माण क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देगी। बुधवार को आईआईटी, पटना व ब्रावो फार्मा में प्रस्तावित तकनीकी सहयोग पर करार की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस मौके पर ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 में ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सीएमडी राकेश पांडेय ने मेडिकल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में 100 करोड़ रूपए निवेश करने को लेकर एमओयू (समझौता पत्र) पर हंस्ताक्षर किया था। इस मौके पर सूबे के मंत्री के अलावा कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। आईआईटी पटना के साथ तकनीकी सहयोग पर ब्रावो फार्मा की भूमिका क्या होगी? यह बुधवार को आईआईटी, पटना व ब्रावो फार्मा के बीच होने वाली बैठक मे स्पष्ट हों जायेगा।तेज गती से चल रहा निर्माण कार्य

पूर्वी चंपारण अंतर्गत सरोत्तर में बन रही ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स की ईकाई का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा। यहां पर कैंसर समेत कई बिमारियों के लिए दवा उपकरणों का निर्माण होगा। संभवत: चालू वर्ष के अंत तक भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि ब्रावो फार्मा लंबे समय से दवा उपकरण निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी का कारोबार इंडिया, इंग्लैंड समेत अफ्रीकी देशों तक फैला है