मोतिहारी : ( 6 january 2024) सीमित संसाधनों के बावजूद भी मजुराहा, की बेटी ने मोतिहारी (नगर निगम) शहर का मान बढ़ाया है. शहर के उगम पांडे कॉलेज की छात्रा कुमकुम का चयन राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. वह अब महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 6 से 10 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले 69वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष , महिला बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण जिले से किया गया है। 
उक्त जानकारी पूर्वी चंपारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कश्यप ने दी कश्यप ने बताया कि कुमकुम कुमारी लगातार दो वर्षों से सीनियर बिहार महिला टीम में अपनी जगह बनाई हुई है बिहार टीम आज दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गई कुमकुम कुमारी के जाने के पहले संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला निर्देशक माननीय विधायक पवन जायसवाल संघ के उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया विनय सिंह केबीसी विजेता सुशील कुमार उगम पांडे कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर करमात्मा पांडे रमेश कुमार उर्फ भोला गुप्ता के साथ सभी बॉल बैडमिंटन की पदाधिकारी ने कुमकुम को अपनी ओर से शुभकामना दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की श्री कश्यप ने बताया कि इस वर्ष 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर युद्ध नेशनल मोतिहारी में आयोजित की जाएगी कुमकुम कुमारी उगम पांडे कॉलेज BAपार्ट 2 की छात्रा है एवं मजुरहा वार्ड नंबर 32 की निवासी है








