शीघ्र ही भवन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ****

415

मोतिहारी  जिलाधिकारी , द्वारा श्रम संसाधन विभाग , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकरहना, पूर्वी चंपारण का निरीक्षण किया गया ।

भवन प्रमंडल ,पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी द्वारा नव निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन में प्रशासनिक भवन /कर्मशाला भवन/ स्टाफ क्वार्टर /प्राचार्य आवास/ उप प्राचार्य आवास /कैंटीन/ गार्ड रूम एवं आंतरिक पथ तथा चाहर दीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ।

जिसकी एकरनामा की राशि 15 करोड़ 52 लाख रुपए है

शीघ्र ही भवन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, मोतिहारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।