मिशन दक्ष ” का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

149

बैधनाथ यादव , सचिव ,शिक्षा विभाग, बिहार पटना एवं जिलाधिकारी -सह- अध्यक्ष , मिशन दक्ष ,पूर्वी चम्पारण द्वारा समाहरणालय अवस्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार, मोतिहारी में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ” मिशन दक्ष ” का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलित कर किया गया ।

मिशन दक्ष के तहत आज से कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के कमजोर छात्रों की विशेष कक्षा प्रारंभ की जा रही है, जिले भर में 3247 विद्यालयों से छात्र-छात्राएं चिन्हित हुए हैं ,जिन्हें 12407 शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षा के माध्यम से अपने कक्षा के अनुरूप दक्ष किया जाएगा ।

सचिव महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता/ मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए छात्रों को शिक्षक अपने बेहतर व्यवहार से दक्ष बनाएं ।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई मिशन दक्ष कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के कर्मीकरण उपस्थित थे ।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 15 केसरिया विधानसभा के कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुंचकर 18-19 मतदाताओं का नाम पंजीकृत हेतु पहल करने का निर्देश कल्याणपुर अंचलाधिकारी  विजय कुमार राय द्वारा दिया गया ।