डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल सम्पन

175

मोतिहारी बिहार राज्य डाटा इन्ट्री ऑपरेटर संध, पटना के अहवाहन पर सेवा समायोजन एवं अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर दिनांक 28.11.2023 एवं 29.11.23 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल” का आयोजन किया गया है।

इसके फलस्वरूप आज प्रथम दिन जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में बेल्ट्रान के माध्यम से संविदा पर कार्यरत प्रोग्रामर / आशुलिपिक / डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं आई०टी ब्यॉज / गर्ल, ने कार्य ठप रखते हुए कचहरी चौक पर धरना दिया। हड़ताल के कारण जिले के सारे कार्यालयों (यथा जिला परिवहन, जिला कोषागार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभी थाना, भविष्यनिधि सिविल कोर्ट, वाणिज्यकर, जिला आपदा कार्यालय, अंचल, निर्वाचन, पशुपालन, इत्यादि) के कम्प्यूटर से संबंधित सारे कार्य बाधित रहा।  संतोषकुमार, जिलाध्यक्ष, बिहार राज्य डाटा इन्ट्री ऑपरेटर संघ, पूर्वी चम्पारण ने बताया कि हम सभी बिहार सरकार के सभी कार्यालयों में विगत 25 वर्षो से सेवा देते आ रहे है

सरकार का हर प्रकार का काम हमलोगों के द्वारा किया जाता है इसके बावजूद भी हमें आजतक यह पता नही है कि हमलोग किसके कर्मी है जब तक सरकार हमारी एकल मॉग ‘सेवा समायोजन’ को नहीं मान लेती है तबतक यह आन्दोलन चलता रहेगा। अभी दो दिवसीय हड़ताल है इसके बाद भी अगर सरकार के तरफ से कोई पहल नही होती है तो सभी प्रोग्रामर / आशुलिपिक / डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं आई०टी ब्यॉज/गर्ल, अनिश्चत कालीन हड़ताल पर चले जाएगे। यह हड़ताल कल भी जारी रहेगा। धरना स्थल पर संघ के संयोजक  सुधीर कुमार, महासचिव मनोज कुमार, सचिव  रत्नेश्वर पाण्डेय, प्रवक्ता विवके कुमार पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सहजाद हुसैन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष बिन्दुकुमारी सहित जिले के सैकड़ो ऑपरेटर मौजूद रहे।