मोतिहारी, संवादाता
मोतिहारी 12 नवम्बर ! मीनाबाजार चावल गली में दीपावली के शुभ अवसर पर “रीवो वशिंग पाउडर” एवं “मारवल चाय“ एजेंसी का हुआ उद्घाटन नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर प्रॉपराइटर व जदयू नेता राजेश कुमार ने कहा कि रीवो वशिंग पाउडर एवं मारवल चाय सबसे सस्ता एवं बेहतरीन प्रोडक्ट है, जिसका लाभ हमारे एजेंसी के माध्यम से जिले भर के लोगों को मिलेगा। राजेश कुमार ने बताया कि छोटे -बड़े साइज के साथ इसके कई वेरायटी भी कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई गईं है।उन्होंने बताया कि ज्यादा माल की खरीददारी करने पर रिटेलर को ऑफर भी दिया जा रहा है।
मौके पर मीनाबाजार के प्रमुख व्यवसायि किशुन साह, राजन, बिट्टू, विक्की, अमरनाथ गुप्ता, त्रिलोकीनाथ, मानवाधिकार के लीगल सेकरेट्री सह जदयू नेता राजेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थें।