मोतिहारी द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के, परिसर में निर्माणाधीन बॉयज हॉस्टल एवं गर्ल्स हॉस्टल कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया ।
27 करोड़ 54 लाख 13 हजार 543 रुपए की लागत से लड़कों के लिए जी प्लस 5 ,300 बेडेड एवं लड़कियों के लिए जी प्लस 3, 200 बेडेड क्षमतायुक्त हॉस्टल का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
इस हॉस्टल में फर्नीचर/ बेड /टेबल/ कुर्सी/ लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की गई है ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।









