राजाबाजार मोतिहारी स्थित स्थानीय खेल भवन में इसीडीसीए नई कमिटि की पहली बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम ने किया।बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर व नवनियुक्त इसीडीसीए प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के उपरांत नए सत्र में क्रिकेट संचालन पर चर्चा की गई।
ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के नई कमिटि का गठन 04 सितंबर 2023 को हो गया हैं।नई कमिटि को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) के द्वारा अनुमोदन/मान्यता भी प्राप्त हो गया हैं।नई कमिटि में आकर्षणआदित्व (अध्यक्ष),ज्ञानेश्वर गौतम (उपाध्यक्ष), रविराज (सचिव), कन्हैया प्रसाद(संयुक्त सचिव),अभिषेक कुमार ठाकुर(कोषाध्यक्ष) बनाये गए हैं।वही वरिष्ठ खिलाड़ी अयाज अहमद(क्लब प्रतिनिधि),ब्यूटी कुमारी(खिलाड़ी प्रतिनिधि”महिला”),मधुरेन्द्र कुमार सिंह(खिलाड़ी प्रतिनिधि”पुरुष”),प्रीतेश रंजन(मीडियाप्रभारी),रामप्रकाश सिन्हा(चयनसमिति चेयरमैन),संजय कु.टुन्ना(चयनसमिति कन्वेनर),प्रकाश रंजन (चयनसमितिसदस्य), मो.अरमान (लेखापाल) और अभिषेक कुमार उर्फ छोटू(कोच) चुने गए हैं।
बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम व सचिव रवि राज ने प्रेस को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया कि सत्र-2023-24 के लिए इसीडीसीए में क्रिकेट क्लब्स का निबंधन की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी।25 सितंबर से 30 सितंबर के बीच क्रिकेट क्लब्स रजिस्ट्रेशन संबंधित फॉर्म जी. के.स्पोर्ट्स प्रतिष्ठान(चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के साथ-साथ कमिटि ऑफ मैनेजमेंट(इसीडीसीए) से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच सभी क्रिकेट क्लब्स रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसीडीसीए से निबंधित हो जायेंगे।वही 15 अक्टूबर से जिला में क्रिकेट गतिविधि का शुभारंभ कर दिया जाएगा।दिसंबर तक लीग क्रिकेट के सभी मैच को कराकर जनवरी 2024 से भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के टीम के लिए क्रिकेट कैम्प का आयोजन कोच अभिषेक कुमार उर्फ छोटू के देख रेख में किया जाएगा।कैम्प के आधार पर भिन्न-भिन्न आयु वर्ग की पू.च.जिला टीम का चयन चयनसमिति के द्वारा किया जाएगा।
वही संघ विरोधी गतिविधि के कारण जूलियन क्रिकेट क्लब रेड,रक्सौल क्रिकेट क्लब,फेनहारा क्रिकेट क्लब,चंदनबारा क्रिकेट क्लब ढाका व एम. जे. के. यूथ क्रिकेट क्लब सुगौली को 6 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।
मौके पर इसीडीसीए प्रतिनिधियों के अलावे वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान,रहमान खान,गुलाब खान,हरप्रीत सिंह सालूजा इत्यादि की उपस्थिति रही।








