मोतिहारी में बच्चो को खेल में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं प्रत्येक,खेल के प्रेसिडेंट अपने – अपने खेल में जिले के बच्चो को राष्ट्रीय खिलाडी बनाने का प्रयास कर रहे है ईसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एम. के. डी. पब्लिक स्कूल में निःशुल्क चेस ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है।
पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के प्रेसिडेंट धनंजय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी रामचरण जी को अगले तीन महीने तक को खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए नामित किया है। ट्रेनर रामचरण जी ने खिलाड़ियों को चेस की ट्रेनिंग के साथ-साथ शतरंज के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं की जानकारी दी।
मौके पर एम. के. डी. पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ए. एन. पांडेय जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज से दिमाग भी तेज होगा तथा खिलाड़ियों में खेल की भावना का विकास होगा, जो खिलाड़ियों के जीवन स्तर बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी। अंत में कंक्लूड करते हुए पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ प्रेसिडेंट धनंजय कुमार ने कहा कि यह ट्रेनिंग अगले 3 महीने तक चलेगी और पिछले 11 सितंबर को भी आर्या विधायपीठ स्कूल में भी फ्री ट्रेनिंग चेस ट्रेनिग दी गई! इस प्रकार की ट्रेनिंग का आयोजन वृहत पैमाने पर किया जाना है जो स्कूल अपने यहां फ्री ट्रेनिंग करवाना चाहते हैं वो ECDCA (East Champaran District Chess Association) के सेक्रेटरी श्री शशीनंद कुमार से मोबाइल नंबर 8252653545 पर संपर्क कर सकते हैं या http://www.ecdca.org पर कर सकते हैं। पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ ने जिले में कम से कम 200 खिलाड़ी तैयार करने का लक्ष्य रखा है, साथ ही ज्ञात हो कि अबतक जिले में 100 से ज्यादा खिलाड़ी तैयार किए जा चुके हैं जो आगामी नवंबर 2023 में इंटर स्कूल चेस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी भाग लेंगे। चुने हुए 4 खिलाड़ियों को जनवरी के होने वाले “राष्ट्रीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट” में भेजा जायेगा।
मौके पर ECDCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी नितेश गौरव, सुमन कुमारी, PT टीचर अमलेश कुमार, रवि तिवारी, रामू कुमार आदि उपस्थित थे।








