Bihar Rojgar Mela 2023– अगर आप भी बिहार के किसी जिले से आते हैं और मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई पास हैं और आपके पास रोजगार नहीं है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। बिहार रोजगार-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन-मेला 2023 का आयोजन श्रम संसाधन विभाग, बिहार के सौजन्य से किया गया है।
इस मेले के तहत प्रदेश के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर दिया जायेगा ईसी कडी को आगे बढ़ाते हुए जिला नियोजनालय पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के सभागार में आज दिनाँक 15.09.2023 को एक दिवसीय जॉब कैम्प सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया।https://youtu.be/n47q8DtmbmY?si=dXlbgiKbt6LKUma3
इस जॉब कैम्प में फीनो पेमेंट बैंक ने भाग लिया और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस जॉब कैम्प का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी ने किया, तत्पश्चात कंपनी के एच०आर० द्वारा जॉब संबंधित सभी सूचना दी गयी और अभ्यर्थियों के सभी सवालों का जवाब दिया गया। उक्त पद के लिए योग्यता इंटरमीडिएट पास एवं उम्र 18-30 वर्ष निर्धारित था।https://youtu.be/n47q8DtmbmY?si=dXlbgiKbt6LKUma3
उक्त जॉब का कार्यस्थल बिहार होगा और मानदेय ₹ 15000 प्रति माह, और टी० ए०, डी० ए०, इन्सेन्टिव अतिरिक्त निर्धारित था। इस जॉब कैम्प में 76 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें कुल 18 पुरुष अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में चयन किया गया। पूर्ण रूप से चयनित अभ्यर्थियों का योगदान के पश्चात फलाफल की सूचना कंपनी द्वारा दी जायेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलेश कुमार (यंग प्रोफेशनल), दिनेश कुमार (जिला कौशल प्रबंधक), अतुल कुमार श्रीवास्तव (म०गाँ०ने० फेलो) और जिला नियोजनालय के सभी कर्मचारियों ने योगदान दिया।
नोकरी/ रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी एन. सी. एस. पोर्टल पर अपना निबंधन कराके जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले जॉब कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।