जिला स्तरीय क्रेडिट सलाहकार समिति कि बैठक सम्पन्न

275

मोतिहारी की जिलाधिकारी कि अध्यक्षत एवं सांसद राधामोहन सिंह ,  की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक, मोतिहारी के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रेडिट सलाहकार एवं स्पेशल जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संबंधित सदस्यगणों एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक में मुख्य रूप जिलेभर में जिन व्यस्क लोगों का खाता बैंक में नहीं है, उनका खाता बैंक में खुलवाने हेतु रूप रेखा तैयार करने संबंधित सदस्यगणों एवं पदाधिकारियों द्वारा अनेकों सुझाव दिए गए ।

सांसद महोदय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर व्यस्क लोगों का ज्यादा से ज्यादा बैंक खाता खोलकर पात्रों तक आर्थिक स्वावलंबन हेतु योजनाओं का लाभ यथा ग्राहक सेवा केंद्र ,मुद्रा लोन ,स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना आदि का लाभ मुहैया कराएं।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम लोगों तक जो व्यस्क हैं , पंचायत स्तर पर संबंधित बैंक कैंप लगाकर खाता खोलना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही पात्रता के आधार पर जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्तर के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से ऊपर वाले शत-प्रतिशत बच्चों का बैंक खाता खोलना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष जिला परिषद , उपाध्यक्ष जिला परिषद, उपमहापौर , माननीय सांसद बेतिया प्रतिनिधि , नगर आयुक्त, प्रबंधक अग्रणी बैंक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहित संबंधित बैंक प्रबंधक एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।