बेटियों के जन्म लेने के उपलक्ष में उनके नाम से वृक्षारोपण किया गया

280

मोतिहारी :- 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण मोतिहारी के ग्राम रुलही मुसहरी टोला वार्ड नंबर -6 में बेटियों के जन्म लेने के उपलक्ष में उनके नाम से वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती कविता कुमारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम,श्री विनय प्रताप ,पूर्वी चंपारण मोतिहारी तथा बच्चियों के अभिभावकों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

बच्चियों का नाम निम्नवत है।
(1) संजलि कुमारी,
मां का नाम- चमेली देवी,
पिता का नाम -सिकंदर मांझी,
ग्राम -रुलही ,मुसहरी टोला वार्ड नंबर- 6 केंद्रीय संख्या- 165
(2) लालसा कुमारी,माता का नाम- किरण देवी,पिता का नाम- लालमोहन, ग्राम- रुलही, मूसारी टोला वार्ड नंबर 6
(3) पिंकी कुमारी,मां का नाम-रूपा देवी-पिता का नाम- राकेश मांझी
(4) काजल कुमारी, माता का नाम- रीता देवी,पिता का नाम- मुकेश मांझी।
(5) बिगनी कुमारी, माता का नाम- कौशल्या देवी,पिता का नाम- योगेंद्र मांझी
(6) लालसा कुमारी,माता का नाम- किरण देवी, पिता का नाम- लालमोहन मांझी।