अनुग्रह अनुदान का चेक प्रदान किया गया

308

मोतिहारी सदर अंचल अंतर्गत अग्नि कांड के पीड़ित लाभुक सोनी साहनी , लखौरा ,शिव देवी,लाखौरा एवं सैनूल मियां, झिटकहिया को प्रति लाभुकों को 11000 रुपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया ।

शंकर मिस्ठान भंडार, मीना बाजार में गैस सिलेंडर के फटने से मृतक के आश्रित संगीता देवी, रूपडीह एवं प्रमिला देवी ,महावीर मंदिर बड़ा बरियारपुर को प्रति लाभुकों को चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान का चेक प्रदान किया गया ।

तिलमिलिया पोखरा में पानी में डूबने से मृतक के आश्रित संगीता साव ,लखौरा को ₹400000 अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया ।