मोतिहारीं शहर के एम एस कालेज की है जहाँ पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन मे कॉलेज कि मनमाने रवइये से नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल को जमकर प्रदर्शन किया।हलाकि मौके पर पुलिस पहुँच छात्रों को शांत करने का प्रयास किया।आपको बतादें कि इस कॉलेज में नामंकन के लिए आए छात्रों का एडमिशन नहीं हुआ जिसके बाद छात्र परेशान हो गए और उनके परेशानी में समर्थन करने छात्र राजद और AVBP के छात्र प्रदर्शन करने कालेज पहुचे और एम एस कालेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे व घण्टो प्रदर्शन किया।
कल से ही छात्र संगठन मोतिहारी के मुंशी सिंह महाविद्यालय में कर रहे थे धरना प्रदर्शन और बवाल कॉलेज के प्रिंसिपल पर फेंका था स्याही और आज प्रॉक्टर व प्रिंसिपल का किया जमकर बिरोध प्रॉक्टर के गाड़ी के सामने बैठ दर्जनों छात्रों ने किया जमकर हंगामा
स्थिति की गंभीरता और जांच के बाद प्रॉक्टर ने नामांकन में गड़बड़ी की शिकायत को पाया सही और सैकड़ो विधार्थियों के सामने प्रिंसिपल द्वारा किये गए नामांकन को किया रद्द
प्रिंसिपल पर नामांकन में गड़बड़ी का छात्र लगा रहे हैं आरोप

इस मामले में छात्रों का कहना है कि ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए रोस्टर निकाला गया था जिसमे छेड़ छाड़ कर विशेष छात्रों को चिन्हींत कर नामंकन लिया जा रहा है जिस कारण विरोध किया जा रहा है ।








