मोतिहारी में आयोजित हुआ बॉलि बॉल प्रतियोगीता

434

मोतिहारी आज दोपहर 2 बजे से चीनी मिल के बॉली बॉल ग्राउंड मे नॉक आउट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे खबर लिखे जाने तक तीन मैच खेला जा चुका हैं ।पहला मैच मोतिहारी और बखरिया के बीच खेला गया। जिसमे मोतिहारी कि टीम ने बखरिया को 2-1 से हरा कर् सेमिफिनल् मैच मे अपना स्थान बनाया। वही दूसरे मैच में दुर्गापुर ने 2-0 से आगे हैं और तीसरे मैच में 2-0 से मोतिहारी A टीम आगे हैं।

प्रतियोगिता के सफल बनाने के निमित्त पिंकू सिंह ,उमेश जी ,अंगद पांडे, अंगद पांडे, अर्जुन पांडे, भानु प्रताप सिंह, आदित्य कुमार, करीमन कुमार, विशाल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मोतिहारी नगर निगम के मेयर श्रीमती प्रीति गुप्ता ने फीता काटकर की। इस अवसर पर जिला साइकिल संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक कश्यप, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव डॉ मनीष कुमार सिंह, जिला बॉडी बिल्डिंग के सचिव अनिमेष कुमार, सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर खेली जा रही है ।एक दिवसीय दीवा रात्रि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ली है। जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पश्चिम बंगाल झारखंड दिल्ली सहित बिहार के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।उक्त जानकारी पूर्वी चंपारण जिला सचिव सचिन कुमार ने दी। सचिन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच रात्रि 7:00 बजे से खेली जाएगी ।प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी मोतिहारी में श्रीमती प्रीति गुप्ता के कर कमलों द्वारा ही की जाएगी। अभी तक के खेले गए मैच का परिणाम इस प्रकार रहा। आज के उद्घाटन मैच में मोतिहारी बीने बखरीया 2-1 से पराजित किया ।वहीं पर दूसरे मैच में दुर्गापुर पश्चिम बंगाल टीम ने मरघट गया को 2-0 से पराजित कर वहीं तीसरे मैच में मोतिहारी एने बरदाहा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाए।