जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ पूर्व निम्न तैयारियां की गई

177

मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आपातकालीन संचालन केंद्र, मोतिहारी के स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के जिला वेयरहाउस का जायजा लेने पहुंचे ।बाढ़ आपदा से निपटने हेतु गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों को उन्होंने स्वयं देखा ।आपदा प्रबंधन संबंधी ऑनलाइन कार्यशैली से वे अवगत हुए ।

जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत जिला नियंत्रण कक्ष 06252 -242418 क्रियाशील है ।जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ पूर्व निम्न तैयारियां की गई हैं :-

पॉलिथीन सीट्स की संख्या 26389 / मोटर बोट 9 में से 8 क्रियाशील /लाइफ जैकेट 345 उपलब्ध है ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,नगर आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन आदि उपस्थित थे ।