मोतिहारी विश्व योग दिवस 21 जून 2023 गांधी मैदान मोतिहारी में 25 बिहार बटालियन एन सी सी के द्वारा मनाया गया। 25 बिहार बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रदीप कुमार सिंह ,सेना मेडल के नेतृत्व में विश्व योग दिवस में सम्मिलित सूबेदार मेजर जॉनी इंदवार, सूबेदार नानक चंद, हवलदार सागर थप्पा, हवलदार रेशम राणा ,हवलदार मानिक थापा, हवलदार पूर्णा घाले, हवलदार अमर राणा, हवलदार अजय कुमार, सी टी ओ अरुण कुमार, एस ओ अनिल कुमार , एस ओ राजेश कुमार, एस ओ मनोज कुमार भारती, टी ओ अमृता कुमारी, सी टी ओ कल्पना सिंह, सिविल स्टॉप लस्कर लाल बाबू राय, लश्कर ए के झा ,लस्कर अवधेश, लश्कर जितेंद्र, लश्कर संजय ,लश्कर सुमन कुमार यू डी सी जय प्रकाश पांडे, यू टी सी राजेश्वर प्रसाद ,एल डी सी आशुतोष ,एल डी सी राजू ,डाटा ऑपरेटर बलिराम , डाटा ऑपरेटर पंकज, ड्राइवर रविंदर, गॉड मनोज ,हाउसकीपर सुरेश राम के साथ लगभग छःसौ से ज्यादा कैडेट योग में और गांधी मैदान में सेना के लिए फिजिकल तैयारी करने वाले बाहरी युवा भी एनसीसी कैडेटों के साथ मिलकर योग करने के लिए सम्मिलित हुआ ।भीष्म बारिश होने के कारण बाहरी बच्चे भाग खड़े हुए। भारी बारिश में भी एन सी सी कैडेट योग स्थल से भागना तो दूर हिले भी नहीं ।अपने अस्थल पर योग जारी रखा ।यह हम सबको यह सीख देता है कि जिस तरह से देश की रक्षा के लिए सेना में आर्मी की मुख्य भूमिका रहती है ।ठीक उसी के भाती एन सी सी कौडेट ने साबित कर दिया। भीसन बारिश में एन सी सी कैडेटों ने अपने कमांडिंग ऑफिसर के आदेश का मान रखा। इतिहास बना दिया पूर्वी चम्पारण के धरती पर आज तक कभी नहीं देखने को मिला था। ऐसा है एनसीसी कैडेटों में जज्बा। 
कर्नल प्रदीप कुमार सिंह सेना मेडल ने कहा कि यहां आने से पहले 2/2 पैराशूट एजुकेटेड बैटरी कमान किया था आगरा में ।उसके बाद 144 ए डी रेजिमेंट एस डी जो कि एक सिलका यूनिट है। वह कमांड किया था। उसके बाद कमांड के बाद और भी ट्रेनिंग के बाद हम लखनऊ में सेंट्रल कमांड में कर्नल था ।
डिफेंस और वहां के बाद 23 मई 2023को 25 बिहार बटालियन एन सी सी मोतिहारी में चार्ज लिया। यही अंतर है नार्मल बच्चा और एन सी सी में योग करने के समय आपने देखा कि नॉर्मल बच्चे भीसन बारिश में भाग खड़े हुए और एन सी सी के कैडेट सब बारिश में भी भींग कर योग किया। यही सब तो हम सब सिखाते हैं ट्रेनिंग में डिसिप्लिन और अनुशासन ऐतिहासिक योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान मोतिहारी में 12 स्कूल और कॉलेज एनसीसी कैडेट ने गांधी मैदान मोतिहारी में हिस्सा लिया 5 कॉलेज जो कि बेतिया में योगा में भाग लिया 2 कॉलेज ढाका में जो कि मोतिहारी से काफी दूर था। आने में काफी उनको समय लाता । इसलिए उन्हें वही योग करने का आदेश दिया था।









